Giridih News: उसरी नदी में मिला 39 वर्षीय युवक का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Giridih News: नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित उसरी नदी में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी से स्थानीय के साथ अन्य लोगो की भीड़ शव देखने के लिये जमा हो गयी.
नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित उसरी नदी में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी से स्थानीय के साथ अन्य लोगो की भीड़ शव देखने के लिये जमा हो गयी. इसके बाद वहां मौजूदा लोगों ने मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद अपने अन्य थाना के अधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी नागेश्वर पांडेय का 39 वर्षीय पुत्र रवि शंकर पांडेय है. जिसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और विलाप करने लगे.
मौक का कारण स्पष्ट नहीं
बताया गया कि कुछ युवक शास्त्री नगर स्थित उसरी नदी घूमने गये हुए थे, उक्त लोगों के थोड़ा आगे बढ़ने पर उनकी नजर नदी पर स्तिथ पत्थर के किनारे पड़े एक युवक के शव पर पड़ी. इसके बाद उक्त लोग शोर मचाना शुरू कर दिए. शोर मचाने से अगल बगल के लोग वहां जुटे और मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया की शास्त्री नगर स्थित नदी में शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के मौत का क्या कारण है वह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है