22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: सड़क किनारे मिला युवक का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

Giridih News: शव की पहचान बेलवाना निवासी मो जलील के 23 वर्षीय पुत्र मो मुस्तफा के रूप में की गयी. इधर, मृतक पत्नी खुशबू खातून ने तिसरी थाना में आवेदन देकर अपने पति की हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जतायी है. कहा है कि उसके पति की हत्या कर किसी ने शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है. रविवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे पूर्वाह्न मो मुस्तफा के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. बारह बजे के करीब एक बाइक पर दो लोग मुस्तफा को गांव से ही ले गये थे.

तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव स्थित आंगनबाड़ी रोड परसनवा नया पुल के पास एक युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. काफी संख्या में लोग जमा हो गये. इसकी सूचना तिसरी थाना पुलिस को दी गयी. तिसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. शव की पहचान बेलवाना निवासी मो जलील के 23 वर्षीय पुत्र मो मुस्तफा के रूप में की गयी. इधर, मृतक पत्नी खुशबू खातून ने तिसरी थाना में आवेदन देकर अपने पति की हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जतायी है. कहा है कि उसके पति की हत्या कर किसी ने शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है. रविवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे पूर्वाह्न मो मुस्तफा के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. बारह बजे के करीब एक बाइक पर दो लोग मुस्तफा को गांव से ही ले गये थे. इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा. सूत्रों के अनुसार जब देर शाम तक मुस्तफा घर नहीं पहुंचा तो घरवाले उसकी खोजबीन शुरू की. रविवार की रात खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. सोमवार की अलसुबह शव उसका शव मिला. बताया जाता है कि मृतक की शादी तीन माह पहले ही हुई थी. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि शव पर चोट का कोई निशान नजर नहीं आया. इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मृतक की पत्नी खुशबू खातून ने अपने आवेदन में हत्या का संदेह जताया है. इसी पर मामला दर्ज होगा और जांच की जायेगी. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें