Giridih News: कुएं से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में मंगलवार को एक कुएं से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया गया कि सुबह करीब दस बजे एक महिला कुएं की तरफ से पार हो रही थी तभी उसकी नजर कुएं में पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:35 PM
an image

इसके अंदर एक युवक का शव पानी में तैर रहा था. इसके बाद उसने हो-हल्ला करना शुरू किया. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला. शव से काफी बदबू भी आ रही थी. इसे आशंका जतायी जा रही थी कि शव चार-पांच दिन पुराना है.

इसके बाद सिहोडीह स्थित कविता बैंक्वेट हॉल के समीप रहने वाले कुछ लोग आए और शव को देखकर दहाड़ मार मार कर रोने लगे. उन्होंने मृतक की शिनाख्त अपने परवार के सदस्य के रूप में की. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी स्व शोम्हार शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अशोक शर्मा के रूप में हुई है. इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक छह दिनों से था लापता

मृतक की साली चंदा देवी ने बताया कि यह इकलौता घर का कमाऊ सदस्य था. आज से करीब 6 दिन पूर्व यह अचानक घर से लापता हो गये थे. इसको लेकर इनकी पत्नी रेखा देवी ने तीन दिन पहले मुफस्सिल थाना में आवेदन भी दिया था. लेकिन उसकी कोई भी खोजबीन नहीं की गयी और आज इनका शव मिला. बताया कि अशोक मजदूरी कर अपना घर चलाते थे. 6 दिन पूर्व यह किसी ये यहां मजदूरी किए थे जिसका पैसे देने में वह लोग आना कानी कर रहे थे जिसको लेकर इसके साथ मारपीट भी की थी, उसके बाद से यह लापता हो गए.

जांच की जा रही है : थाना प्रभारी

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. घटना स्थल के अगल बगल लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version