मामले की सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी गयी. दी. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इशारा करके पूछताछ करने के पर लड़की ने अपने दाहिने हाथ पर लिखा ”रानी” नाम दिखाया. वहीं सादे पेपर पर पिता का नाम ललन लिखा. उसके पास राठी चौक, मधुबनी (बिहार) लिखा हुआ एक पुराना रेल टिकट मिला. इस संबंध में बनवासी विकाश आश्रम, बगोदर, गिरीडीह (झारखण्ड) को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर भागीरथी देवी व उदय कुमार सोनी रेसुब पोस्ट, हजारीबाग रोड पर उपस्थित हुए. इसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति, गिरीडीह को सुपुर्द करने के लिए इन्हे इस लड़की को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है