Loading election data...

Giridih News: गोदाम से डीलर को मिली 60 किलो सड़ी दाल

Giridih News: पीडीएस दुकानदार अरुण ने बताया कि चना दाल सड़ी हुई है. कहा कि कार्डधारियों को चना दाल की बोरा खोली, तो कीड़ा निकलने लगा. 53 पॉकट गोदाम वापस कर दिया बाकी कहा कि गोदाम से सड़ा-गला चावल, दाल, नमक चीनी भेज दिया जाता है और इसका खमियाजा डीलर को भुगतना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:58 PM

कार्डधारियों को हर माह राशन के साथ साथ चीनी व चाना दाल देने की योजना है. शुक्रवार को जमुआ जेफसीआई गोदाम से भंडारो पीडीएस दुकानदार अरुण कुमार वर्मा के यहां गोदाम से 60 किलो चना दाल गोदाम प्रबंधक बसंत कुमार ने भेजे थे. अरुण मे बताया कि चना दाल सड़ी हुई है. कहा कि कार्डधारियों को चना दाल की बोरा खोली, तो कीड़ा निकलने लगा. 53 पॉकट गोदाम वापस कर दिया बाकी कहा कि गोदाम से सड़ा-गला चावल, दाल, नमक चीनी भेज दिया जाता है और इसका खमियाजा डीलर को भुगतना पड़ता है. डीलर विजय दास, भुनेश्वर रविदास, अरुण कुमार आदि ने कहा कि गीली चीनी मिलती है. उपभोक्ता यह दाल-चीनी लेने से इनकार कर रहे हैं.

क्या कहते हैं एजीएम :

जेफसीआई गोदाम प्रबंधक बसंत कुमार ने बताया कि भंडारो के डीलर ने कुछ दाल वापस कर दिया है. गोदाम में चूहे ने चना दाल बोरा को काटकर बर्बाद कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version