13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: किसान जनता पार्टी की बैठक में सड़क जाम का निर्णय

Giridih News:

किसान जनता पार्टी जिला कमेटी की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक में गांडेय अंचल अधिकारी द्वारा किसानों को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में किसान जनता पार्टी के गांडेय अंचल कमिटी ने 19 अक्टूबर को गांडेय में सड़क जाम का निर्णय लिया. इसे सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव भागीरथ राय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने रिट याचिका संख्या 5925/2022 में गिरिडीह जिला के सभी मौजा के रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि देने का आदेश पारित किया है. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में गांडेय अंचल के भी कई मौजा का रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि हेतु आवेदन दिया गया था, परंतु अंचल अधिकारी रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि देने को तैयार नहीं है. इस वजह से किसान जनता पार्टी के गांडेय अंचल के अध्यक्ष गोने टुडू, पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल हेम्ब्रम, नुनूलाल मुर्मू, संचित गुप्ता, सनातन तिवारी व पुरन सिंह ने अंचल अधिकारी गांडेय को रोड जाम करने से संबंधित सूचना दे है. और जिला कमिटी से उक्त कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु सहयोग मांगा है. संरक्षक सुकुल नारायण देव ने कहा कि अधिकारी न्यायालय के भी आदेश को नहीं मान रहे हैं. अधिकारियों ने उदंडता और अनियमितता की सारी सीमा लांघ दिया है. इसलिए अब आर पार की लड़ाई किए बिना गरीब किसानों का जमीन नहीं बचेगा. किसानों द्वारा जमीन का ऑनलाइन इंट्री, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने हेतु किए गए आवेदन में साल भर से भी अधिक समय हो रहा है, पर अंचल के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है. बैठक में तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, एलिजाबेद मुर्मू, संतोष बास्के, मुन्ना टुडू, छत्रधारी सिंह, बासुदेव मरांडी, मेरूलाल किस्कू, जोगेश्वर ठाकुर, थांभी मंडल, घनश्याम पंडित, ललिया देवी, धनेश्वर मरांडी, बिनोद बेसरा, प्रमोद राय, सरिता टुडू, श्याम बास्के सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें