GIridih News: अनिल यादव हत्याकांड का जल्द करने की मांग
GIridih News: राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को तिसरी में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गिरिडीह में पिछले दिनों अनिल यादव की हत्या के मामले का उद्भेदन करने की मांग की. कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए तत्कालीन एसपी से डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था.
राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को तिसरी में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गिरिडीह में पिछले दिनों अनिल यादव की हत्या के मामले का उद्भेदन करने की मांग की. कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए तत्कालीन एसपी से डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. लेकिन, एक महीना बीत जाने के बाद भी एसआइटी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और गिरिडीह पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय यादव सेना जिला कमेटी यह मांग करती है कि एक सप्ताह में हत्याकांड का उद्भेदन किया जाये. कहा कि एक आरोपी बैजू रविदास को गिरफ्तार करके पुलिस अपना पीठ थपथपा रही है. इसे यादव समाज का कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा. वर्तमान एसपी इस मामले पर अविलंब संज्ञान लें, नहीं तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है