Giridih News: धुमावदार मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
Giridih News: स्थानीय ग्रामीण राहुल कुमार, नवलकिशोर साव, अजय यादव, मिंटू साव, उमेश सिंह, अनुज रंजन, विनोद दास आदि लोगो ने बताया की वर्ष 2018-19 में उक्त सड़क में चौड़ीकरण का कार्य करवाया गया. कई स्थान पर सड़क के किनारे में लोहे की रेलिंग लगवायी गयी. इधर, सड़क चौड़ीकरण के बाद इस पथ पर वाहनों की रफ्तार बढ़ गयी. घुमावदार मोड़ के पास स्पीडब्रेकर नहीं होने से आये दिन दुर्घटना हो रही है.
जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग की मरम्मति व सड़क के किनारे जगह-जगह पर लगायी गयी लोहे की रेलिंग के पुनर्निर्माण एवं धुमावदार मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की जा रही है. आये दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए ग्रामीणों ने जमुआ-देवघर सड़क पर नेकपुरा से सरौन बॉर्डर तक लगभग नौ किलोमीटर के दायरे में देवरी प्रखंड के घाघरा मोड़, लिलैया मोड़ कांटीदिघी, गंभारडीह मोड़, बरवाडीह, माधोपुर मोड़, जलखरियोडीह, देवरी मोड़, नेकपुरा व पथराटांड़ के पास स्पीडब्रेकर बनवाने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है