Giridih News: सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग, सीओ को आवेदन
Giridih News: प्रखंड के तेतरिया सलेयडीह में ग्रामीणों ने सड़क पर अतिक्रमण का विरोध जताया है. सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सीओ को देकर सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है.
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि तेतरिया, सलेयडीह, सिमराढाब अंचल व थाना आने जाने का मुख्य मार्ग है. गांव का ही शिबू शर्मा रास्ते का अतिक्रमण कर रहा है. सड़क से सटाकर आरोपी शिबू ने दीवार खड़ी कर दी है. इसके साथ ही छत को आगे बढ़ाकर बना दिया है.
इस कारण वाहनों काे आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. इसके अलावे भी दर्जनों लोग हैं जो सड़क का अतिक्रमण किये हुए हैं. इस वजह से ग्रामीणों को आये दिन समस्याओं से जूझना पड़ता है. इससे हमेशा अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है.विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि आवेदन मिला है. हल्का राजस्व कर्मचारी से इसकी जांच करा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. आवेदन में मो शमीम अंसारी, चेतलाल साव, मसरफ अंसारी, जागेश्वर साव, विशाल कुमार साव, बाबूचंद साव, अनिल किशोर, ओम समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है