Giridih News: बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ सर्व सनातन समाज ने किया प्रदर्शन

Giridih News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सोमवार को सर्व सनातन समाज ने जेपी चौक के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों के एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति व केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:23 PM

मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक हजारीबाग आशुतोष ने कहा कि पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता गया है. हिंदू सनातन समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. स्थिति यह है कि 51 फीसदी मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान हमला किया जा रहा है. पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं लेकिन उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है. कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है लेकिन किसी भी देश के नेता इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को साथ लेकर पीड़ितों की आवाज उठाएं और उन्हें न्याय दिलाएं. कहा कि हम एक रहेंगे, सेफ रहेंगे. जब-जब हम असंगठित हुए हैं तब तब हमारे उपर अत्याचार होता रहा है. हम सभी एकजुट होकर इस तरह के अत्याचार का विरोध खुलकर करें. हजारीबाग के धर्माचार्य ने कहा कि देश, धर्म, संस्कृति और संस्कार की रक्षा करना हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है. आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का हम सभी सनातनी अपनी आवाज को बुलंद करें. मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह, अनूप यादव, विनोद केसरी, दिनेश यादव आदि वक्ताओं ने बांग्लादेश पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोरदार विरोध किया. प्रदर्शन का संचालन नगर कार्यवाह सोनू गुप्ता ने किया. धरना प्रदर्शन में संतोष खत्री, मृत्युंजय शर्मा, पप्पू शर्मा, महादेव दुबे, प्रकाश सेठ, राजेश शर्मा, अमित कुमार व काफी संख्या में सनातनी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version