गिरिडीह मे मोंगिया स्टील के चेयरमेन के घर के बाहर खड़ी डीजीजीआइ के अधिकारियों की कार गिरिडीह. डायरेक्ट्ररेट जेनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस पटना की टीम ने मंगलवार काे गिरिडीह में मोंगिया स्टील व सलूजा स्टील में सर्वे करने पहुंची. बताया जा रहा है कि टीम के लगभग 50 -60 अधिकारी एक दर्जन वाहनों में सवार होकर बुधवार की सुबह गिरिडीह पहुंची और मोंगिया व सलूजा स्टील फैक्ट्री के साथ-साथ उनके घर में सर्वे शुरू कर दिया. अधिकारियों की टीम कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित कागजातों की जांच कर रही है. इसके अलावा कंपनी के लौह उत्पाद की बिक्री से जुड़ी जानकारी भी ली जा रही है. खबर लिखे जाने तक दोनों कंपनियों के फैक्ट्री व घर में टीम के अधिकारी कागजातों के खंगालने में जुटे हुये हैं. इधर, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है