Giridih News: मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग को ले कैमरे का वितरण

Giridih News: बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन आदि ने कर्मियों को वेब कास्टिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा सेट करने की विधि की जानकारी दी. बता दें कि गांडेय के गांडेय प्रखंड में कुल 155 मतदान केंद्र हैं. सभी केंद्र के लिए कैमरा सेट वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:15 PM

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग के लिए संबंधित कर्मियों जैसे आइसीटी कर्मी, पंचायत सहायक, सहायक अध्यापक, वीएलई आदि के बीच कैमरा सेट का वितरण किया गया. इस क्रम में बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन आदि ने कर्मियों को वेब कास्टिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा सेट करने की विधि की जानकारी दी. बता दें कि गांडेय के गांडेय प्रखंड में कुल 155 मतदान केंद्र हैं. सभी केंद्र के लिए कैमरा सेट वितरण किया गया.

जमुआ.

जमुआ बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने सोमवार को प्रखंड के सभी सीएससी प्रज्ञा केंद्र संचालक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने सभी सीएससी संचालक को निर्देश दिया कि आपलोग अपने अपने पंचयात के सभी मतदान केंद्र में वेबकास्टिंग के माध्यम से कैमरा लगाकर मतदान से सभी बिंदुओं को कैमरा में कैद करें ताकि शांति व भयमुक्त मतदान हर मतदान केंद्र में सफल हो सकें. कहा कि सभी मतदान केंद्रो में वेबकास्टिंग के माध्यम से कंट्रोल रुम में बूथों पर डायरेक्ट नजर रखी जायेगी. कहा कि जमुआ में 238 मतदान केंद्र हैं. इसमें मध्य विद्यालय जमुआ को पिंक बूथ बनाया गया है. यहां सभी मतदान कर्मी महिला होंगे. मध्य विद्यालय धर्मपुर को मॉडल बूथ बनाया गया. यहां सभी तरह की सुविधा का व्यवस्था की जायेगी. प्रशिक्षण में नीरज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार वर्मा, नित्यानंद चौधरी, सुमित कुमार, राहुल विश्वकर्मा, पवन कुमार बर्णवाल, गुलाब मंडल, नरेश यादव, मो इरफान, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version