Giridih News: पड़रिया गांव में पेयजल संकट गहराया

Giridih News: गर्मी शुरू होते ही बगोदर प्रखंड की पंचायतों में पेयजल संकट गहराने लगा है. ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. दोंदलो पंचायत में बगोदर-सरिया रोड के किनारे पानी टंकी बनी है, लेकिन इससे पानी नहीं मिल रहा है.

By MAYANK TIWARI | March 29, 2025 11:24 PM

दोंदलो पंचायत के पड़रिया गांव में नल जल योजना का काम ठीक से नहीं होने पर लोग परेशान हैं. पड़रिया गांव में तीन जगहों पर नल जल योजना के तहत डेढ़ साल पूर्व जलमीनार का निर्माण किया गया था. इसमें एक हनुमान मंदिर के पास, दूसरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पास और तीसरा तालाब के पास है. इन तीनों टंकियों में पानी पहुंच रहा है. लेकिन, घरों तक कनेक्शन नहीं दिये जाने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

गांव में 80 घर और 500 की है आबादी

बताया जाता है कि इस गांव की आबादी 500 है. यहां लगभग 80 घर हैं. इसके अलावा पंचायत के दोंदलो व ढिबरा के लोगों को नल जल योजना का लाभ को नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या अभी से गहराने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है