Giridih News: एक पिस्टल व दो गोली के साथ वाहन चालक गिरफ्तार
Giridih News: टीम ने अहिल्यापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में लक्षुडीह में वाहनों की जांच के शुरू की. जांच में के दौरान टीम ने वाहन संख्या जेएच 02 एक्स 0156 को रोकने का इशारा किया. इस पर चालक वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम मो. सिराज अंसारी पिता मो. असलम, प्रतापपुर, थाना गांडेय बताया. वाहन चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर वाहन चालक को वाहन से नीचे उतार कर तलाशी ली गयी. तलाशी में चालक के कमर से एक पिस्टल व मैगजीन में दो गोली बरामद हुआ.
गिरिडीह-जामताड़ा की सीमा पर हथियार से लैस अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना एसपी को मिली. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. एसडीपीओ के निर्देश पर टीम गठित की गयी. टीम ने अहिल्यापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में लक्षुडीह में वाहनों की जांच के शुरू की. जांच में के दौरान टीम ने वाहन संख्या जेएच 02 एक्स 0156 को रोकने का इशारा किया. इस पर चालक वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम मो. सिराज अंसारी पिता मो. असलम, प्रतापपुर, थाना गांडेय बताया. वाहन चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर वाहन चालक को वाहन से नीचे उतार कर तलाशी ली गयी. तलाशी में चालक के कमर से एक पिस्टल व मैगजीन में दो गोली बरामद हुआ. मो. सिराज वे हथियार व गोली के संबंध में कोई कागजात/अनुज्ञप्ति नहीं दिखा सका. इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया. मो. सिराज अंसारी ने अपने स्वीकार किया कि वह हथियार व गोली उसे उसके साथी मो. इरफान अंसारी (पिता मो. कलीम अंसारी फुलजोरी, थाना-गांडेय ने दिया था. वह अपने सहयोगी मो इरफान के पास जा रहा था. दोनों मिलकर किसी लूटपाट करने वाले थे. पुलिस मो. सिराज की निशानदेही पर मो. इरफान अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अहिल्यापुर थाना में मामला (कांड सं0-36/24) दर्ज कर लिया है. जांच अभियान में अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी, सअनि जोलजेश बेक, प्रदीप यादव, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है