Giridih News: दो ट्रकाें की टक्कर में एक का चालक गंभीर रूप से घायल
Giridih News: निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी के समीप जीटी रोड पर रविवार की रात दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया, बताया जाता है कि डुमरी की ओर जा रही जेएच 02 बीपी 8524 नंबर की ट्रक ने उक्त स्थान पर सड़क पर पहले से खड़ी एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक रामगढ़ निवासी वीरेंद्र महतो घायल होकर ट्रक की केबिन में फंस गया, दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर एक लाईन में कुछ देर के लिये आवागमन अवरुद्ध हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर खड़े अन्य ट्रक के चालकों की मदद से काफी मशक्कत के बाद फंसे चालक को केबिन से बाहर निकाला और इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है