Giridih News: घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को करना पड़ा मुश्किल का सामना

Giridih News: बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की अहले सुबह से लेकर आठ बजे तक जीटी रोड घने कोहरे से ढका रहा. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम व धुंधली थी. घने कोहरे और कुहासे की वजह से सड़क पर वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:07 AM

बगोदर बस पड़ाव से आवागमन करने वाली कई यात्री बस निर्धारित समय से विलंब से पहुंचीं. इसके अलावा बगोदर जीटी रोड के नेशनल हाइवे पर चलने वाले बड़े वाहनों को लाइट को जलाकर चलते देखा गया, इससे छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से लेकर आठ बजे तक कोहरे के कारण काफी ठंड रही. गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम को बगोदर-सरिया रोड के करंबा मोड़ पर हुई दुर्घटना में करंबा के मनोज साव की मौत हो गयी थी. इसे लेकर घने कोहरे और कुहासा होने पर बाइक धीरे चलाने के लिए बगोदर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव ने वाहन चालकों से अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version