Giridih News: डीटीओ ने की वाहन विक्रेताओं के साथ की बैठक
Giridih News: जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने शनिवार को जिले के सभी वाहन विक्रेताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान डीटीओ ने सभी को डीलर स्तर से पेडिंग की जानकारी दी. हिदायत दी गयी कि अल्प अवधि में इसे दूर कर लें.
सभी को ट्रेड का नवीकरण समय पर करवा लेने का निर्देश दिया गया. डीलर स्तर पर प्रपत्र 19 व 19 ए का संधारित करने की बात कही सभी को ट्रेड रजिस्ट्रेशन मार्क के बाबत अवगत कराया गया. वाहन विक्रेताओं ने एचएसआरपी व अन्य समस्याओं पर अवगत कराया, जिसे शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया. वाहन विक्रेताओं से रोड सेफ्टी माह में रक्तदान कैंप आयोजित करने का आग्रह डीटीओ ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है