12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: धनवार नगर समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा का उत्साह, तैयारी जोरों पर

Giridih News: धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झूला, मेला व मीणा बाजार की तैयारी भी अंतिम चरण में है. सार्वजनिक दुर्गा मंडप धनवार में आकर्षक साज सज्जा हो रही है. बताया गया कि कलश स्थापना के दिन गुरुवार को 30 सेट का ताशा पार्टी भक्ति संगीत व आकर्षक झांकियों के साथ जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.

धनवार नगर सहित पूरे प्रखंड में दुर्गापूजा को लेकर उत्साह व्याप्त है. श्रद्धालु पूजा की तैयारी में जुट चुके हैं. सार्वजनिक दुर्गा मंडप धनवार, शिव दुर्गा न्यास मंदिर डोरंडा, डोरंडा गढ़, घोड़थंबा, दुर्गा मंडप नवागढ़चट्टी, करगाली मंडप समेत अन्य स्थालों पर पंडाल का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झूला, मेला व मीणा बाजार की तैयारी भी अंतिम चरण में है. सार्वजनिक दुर्गा मंडप धनवार में आकर्षक साज सज्जा हो रही है. बताया गया कि कलश स्थापना के दिन गुरुवार को 30 सेट का ताशा पार्टी भक्ति संगीत व आकर्षक झांकियों के साथ जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. सप्तमी के पालकी यात्रा निकाली जायेगी. महाअष्टमी की संध्या महाआरती व दशमी को मेला लगेगा. मूर्तिकार माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. एकादशी को बंगाल के कलाकार नृत्य नाटिका और भक्ति जागरण प्रस्तुति करेंगे. द्वादशी की संध्या को गाजे-बाजे व आकर्षक झांकी के साथ मां की विदाई होगी. दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष अमित तरंग ने बताया कि इस बार बंगाल के सज्जाकारों काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अमरनाथ गुफा में विराजमान भगवान शिव तथा पहाड़ पर गुफा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर थाम पर आधारित पंडाल तैयार कर रहे हैं. पूजा महासमिति अध्यक्ष अमित तरंग, उपाध्यक्ष महेंद्र सोनार, सचिव संतोष साहू, उपसचिव अमर कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन साहू, चंदा प्रभारी विजय कसेरा, छोटू भदानी, शंभु रजक, कार्यकारिणी सदस्य रोशन लाल, सुमन, विक्रांत कसेरा, कृष्ण सोनार, दीपक कसेरा, उत्तम गुप्ता, शक्ति सोनार, बासुदेव साव, टुनटुन कुमार, दीपक सिंन्हा, पूजा प्रभारी दीपक लाहकर सक्रिय हैं. उन्हें स्थानीय लोगों का सात मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें