Giridih News: लूटकांड में शामिल आठ अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया टेंपो, मोबाइल व नगदी बरामद

Giridih News: बुधवार को तिसरी थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 26 अक्टूबर को देर रात लगभग 1:30 बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन से कुछ सवारी एक कोडरमा पूर्णानगर के ही सवारी टेंपो (आरजे-14-पीए-8725) है. रिजर्व कर घांघरीकुरा की तरफ आ रहा था कि इसी बीच सुबह के लगभग चार बजे घंघरीकुरा घाटी के पास पहुंचने पर कुछ अपराधी बाइक पर आये और टेंपो चालक से मारपीट करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:56 PM
an image

तिसरी थाना क्षेत्र के घांघरीकुरा घाटी में बीते 26 अक्तूबर की अहले सुबह चार बजे एक टेंपो चालक से उसका वाहन, मोबाइल व 2500 रुपये नगद के लूटकांड में शामिल आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके पास से लूट का मोबाइल, टेंपो के कई पार्ट और नगद बरामद किये हैं. बुधवार को तिसरी थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 26 अक्टूबर को देर रात लगभग 1:30 बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन से कुछ सवारी एक कोडरमा पूर्णानगर के ही सवारी टेंपो (आरजे-14-पीए-8725) है. रिजर्व कर घांघरीकुरा की तरफ आ रहा था कि इसी बीच सुबह के लगभग चार बजे घंघरीकुरा घाटी के पास पहुंचने पर कुछ अपराधी बाइक पर आये और टेंपो चालक से मारपीट करने लगे. इस दौरान बदमाशओं ने चालक व अन्य सवारियों से मोबाइल छीन लिये. इसके बाद अपराधियों ने टेंपो चालक से उसका टेंपो भी लूट लिया. इसके बाद चालक को एक गड्ढे में धकेल कर बदमाश टेंपो लेकर फरार हो गये. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बताया कि इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गयी. इसके बाद 48 घंटे के अंदर लूटकांड में शामिल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कोडरमा जिले के सतगांवा का श्रवण कुमार (20) पिता अर्जुन महतो साकिन पचमोह, प्रिंस कुमार (19) पिता मनोज प्रसाद यादव साकीन कलिडिह, अंकित कुमार (18) पिता सुरेश मिस्त्री साकिन पचमोह, नीतीश राजवंशी (19) पिता छोटेलाल राजवंशी साकिन मरचोई, अमित कुमार (21) पिता राजेंद्र प्रसाद यादव साकिन झांझीड़ीह, और तीन गावां थाना क्षेत्र के करण कुमार (23) पिता केदार यादव साकिन पंडरिया, जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव (28) पिता चंद्रिका यादव साकिन माल्डा, अरविंद तिवारी (22) पिता नंदकिशोर तिवारी साकिन माल्डा शामिल है.

लूट के बाद टेंपो की कर दी कटाई, बरामद किये गये पुर्जे

बता दें कि लूट के बाद गावां स्थित एक गैराज में टेंपो की कटाई कर दी थी. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की निशानदेही पर वहां से टेंपो के कई पार्ट्स को बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किया गया प्रिंस कुमार पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है और हाल में ही वह जेल से बाहर आया है. टीम में अनुमंडल पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, गांवा थाना प्रभारी महेशचंद्र, पुअनि बुद्धदेव उरांव, आरक्षी जोधन महतो, मनोज कुमार शर्मा, बालगोविंद कुमार दास, प्रवीण कुमार वर्मा, सुमंत कुमार वर्मा, अजीत कुमार महतो और चौकीदार राहुल कुमार यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version