Giridih News: गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मातम

Giridih News: घटना की सूचना घर के सदस्यों को मिलते ही बच्चे को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर उसकी दादी ने बताया कि बच्चे का पिता मुंबई में रहता है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 12:28 AM
an image

बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा में एक गड्ढे में डूबने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी. धवैइया गांव के विनोद मरांडी का पुत्र रौशन मरांडी अपने घर से कुछ दूरी पर एक खेत में खेल रहा था. खेत में ही पहले से एक गड्ढा था. इसमें पानी भरा हुआ था. इसी दौरान बच्चे का पैर फिसला और वह गड्ढे में जा गिरा. गहराई अधिक होने की वजह से वह डूबने लगा. आसपास के लोगों ने बच्चे को निकाला. वहीं घटना की सूचना घर के सदस्यों को मिलते ही बच्चे को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर उसकी दादी ने बताया कि बच्चे का पिता मुंबई में रहता है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही बगोदर अस्पताल पहुंची. इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. यहां पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना को लेकर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर मरांडी, पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी ने घटना को दुखद बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version