Giridih News: नहाने के दौरान तालाब में डूबकर बुजुर्ग की मौत

Giridih News: हो-हल्ला होने पर जबतक ग्रामीण जुटे और उन्हें तालाब से निकाला गया तब तक मौत हो चुकी थी. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने निर्देश पर एएसआई रजनीश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रभारी ने कहा कि मृतक का निधन एक हादसा है और यूडी केस दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:45 PM
an image

तालाब में नहाने गये एक बुजुर्ग की डूबने से बुधवार को मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के चंद्रनगर गांव की बुधवार के दोपहर की है. घटना के बाबत मृतक की पत्नी अदरी देवी ने बताया कि उसके पति 70 वर्षीय बासदेव रविदास मजदूरी कर वापस आये थे. गांव के ही नौकाअहार में नहाने गये थे. कहा कि तालाब लबालब भरा हुआ है और नहाने के दौरान फिसल कर गहरे पानी में चला गया. हो-हल्ला होने पर जबतक ग्रामीण जुटे और उन्हें तालाब से निकाला गया तब तक मौत हो चुकी थी. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने निर्देश पर एएसआई रजनीश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रभारी ने कहा कि मृतक का निधन एक हादसा है और यूडी केस दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्थानीय मुखिया कांति देवी, प्रदीप कुमार, भुनेश्वर राम, संतोष कुमार आदि लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि मृतक दो पुत्र तथा तीन पुत्री समेत छह सदस्यों का मुखिया था और एक मात्र कमाऊ सदस्य था. कहा कि सरकारी व्यवस्था के तहत जो भी मुआवजा निर्धारित है, वह पीड़ित परिवार को दिलायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version