Giridih News: भेलवाघाटी से सटे चकाई में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला व बच्ची की मौत, तीन घायल

Giridih News: मृतकों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुधवाडीह टोला चिलखारी की 60 वर्षीया प्यारी देवी और बिहार के झाझा थाना क्षेत्र के आमकोलवा गांव निवासी सुरेंद्र राय की 12 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी शामिल हैं. घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:36 PM

जमुआ-देवघर मार्ग पर बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के चिलखारी के पास सड़क दुर्घटना में एक बच्ची और वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. मृतकों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुधवाडीह टोला चिलखारी की 60 वर्षीया प्यारी देवी और बिहार के झाझा थाना क्षेत्र के आमकोलवा गांव निवासी सुरेंद्र राय की 12 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी शामिल हैं. घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है. पुलिस ने बताया कि आमकोलवा निवासी लालधारी राय तिसरी थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर से बाइक लेकर अपने गांव जा रहा था. चिलखारी गांव के पास सड़क पार कर रही युगल किशोर ठाकुर की पत्नी प्यारी देवी को बाइक ने धक्का मार दिया. इस दौरान बाइक पर सवार लोग भी गिर पड़े. हादसे में प्यारी देवी के अलावा बाइक सवार लालधारी राय (28), उसकी बहन काजल कुमारी (12), चांदनी कुमारी (7) और धोड़परण गांव के कामदेव राय का पुत्र सूरज कुमार (10) घायल हो गये. सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. यहां चिकित्सकों ने काजल कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल प्यारी देवी को इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया. गिरिडीह ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्यारी देवी की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर हरेराम दुबे चिलखारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

श्राद्ध-कर्म में शामिल होकर घर लौट रहे थे बाइक सवार

लालधारी राय ने बताया कि वह कर्णपुरा गांव में श्राद्ध-कर्म में भाग लेने गया था. श्राद्ध-कर्म संपन्न होने के बाद गुरुवार की सुबह बाइक से बहन व रिश्तेदार के बच्चों को लेकर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में चिलखारी के पास सड़क पर अचानक महिला के आने से दुर्घटना हुई.

तालाब से लौट रही थी प्यारी देवी

प्यारी देवी के पति युगल किशोर ठाकुर ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार की सुबह शौच के लिए तालाब गयी थी. वापस लौटने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान तेज गति से जा रही बाइक ने धक्का मार दिया. वह घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उपचार के लिए गिरिडीह ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version