Giridih News: झुंड से बिछड़े हाथी ने खेत में खड़ी ट्रैक्टर की ट्रोली को पलटा, फसल को किया नष्ट
Giridih News: हाथी ने गांव किसानों के खेत में लगे मकई के फसलों को नुकसान पहुंचाया. हाथी ने गांव के ही लोकेश्वर महतो के खेत में खड़ी ट्रॉली को पलट दिया. वहीं खेत में लगी धान की फसल को रौंद दिया. इसके बाद गांव के नीलकंठ महतो का पशु शेड के करकट को उखाड़ दिया. साथ ही खेत में लगे मकई के फसलों को रौंद दिया.
झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात बगोदर इलाके में जारी है. गुरुवार की रात बगोदर प्रखंड के घोसको इलाके में उत्पात मचाने के बाद शुक्रवार की रात को हाथी के द्वारा बेको पूर्वी पंचायत के सुन्दुरुटांड़ में उत्पात मचाया है. यहां हाथी ने गांव किसानों के खेत में लगे मकई के फसलों को नुकसान पहुंचाया. हाथी ने गांव के ही लोकेश्वर महतो के खेत में खड़ी ट्रॉली को पलट दिया. वहीं खेत में लगी धान की फसल को रौंद दिया. इसके बाद गांव के नीलकंठ महतो का पशु शेड के करकट को उखाड़ दिया. साथ ही खेत में लगे मकई के फसलों को रौंद दिया. इधर रात में ही ग्रामीणों की मदद से हाथी को खदेड़ा गया. हाथी जंगल की ओर होते हुए कुलगो जा पहुंचा है. पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने बताया कि हाथी के उत्पात से किसान भयभीत हैं. वन विभाग को सूचना के बाद हाथी को ग्रामीणों के सहयोग से मशाल और ढोल पीटकर भगाया गया. इधर हाथी डुमरी इलाके में जा पहुंचा है जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है. लेकिन वन विभाग के द्वारा हाथी को भगाने में कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से पुनः इलाके में हाथी के आ जाने का डर भी बना हुआ है. बता दें कि झुंड से बिछड़े एक हाथी इलाके में लगातार डेरा जमाये हुए है. कभी बगोदर, सरिया, विष्णुगढ़, डुमरी इलाके में विचरण कर उत्पात मचा रहा है. किसानों के फसलों को नष्ट कर दे रहा है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है. इसे लेकर किसानों ने हाथी को सुरक्षित जंगली स्थानों में भेजने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है