Loading election data...

Giridih News: झुंड से बिछड़े हाथी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया

Giridih News: हाथी ने बासुदेव मोदी व बिनोद मोदी के बाड़ी की चहारदीवारी को तोड़कर खेत में लगी मकई के फसलों को खा गया. कुछ फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. इस दौरान हाथी गांव की गलियों में भी घुसा तथा लोगों के बाड़ी में लगा फसलों को नष्ट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 12:06 AM

झुंड से बिछड़ा हाथी बुधवार की रात सरिया प्रखंड क्षेत्र की सबलपुर पंचायत के चौधरीडीह पहुंचा. हाथी ने बासुदेव मोदी व बिनोद मोदी के बाड़ी की चहारदीवारी को तोड़कर खेत में लगी मकई के फसलों को खा गया. कुछ फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. इस दौरान हाथी गांव की गलियों में भी घुसा तथा लोगों के बाड़ी में लगा फसलों को नष्ट किया. हाथी आने की जानकारी किसानों को गुरुवार की सुबह उस समय हुई, जब वह अपने खेत पहुंचे. हाथी अभी भी नजदीक के जंगल में ही डेरा जमाए हुये है. इससे जंगल के पास स्थिति कुबाडीह, भलपहरी, छत्रबाद, पंदनाटांड़, चौधरीडीह गांव के ग्रामीण भयभीत हैं.

तीन-चार दिन से भटक रहा है हाथी

वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि झुंड से बिछड़ा हाथी पिछले तीन-चार दिनों से सरिया क्षेत्र के जंगलों में भटक रहा है. झुंड से बिछुड़ा हाथी ज्यादा आक्रामक होता है. यदि स्थानीय लोगों को हाथी आने की जानकारी मिलती है, तो वन विभाग को फौरन सूचित करें. उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करें. वन विभाग की टीम भी हाथी को भगाने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version