Giridih News: हाथियों ने चहारदीवारी तोड़ी, फसलों को रौंदा
Giridih News: सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंची. सायरन बजाकर तथा पटाखे फोड़ कर हाथियों को वहां से भगाया गया. इसके बाद हाथी मंधनियां, पोखरियाडीह, बहेरवाटांड़ होते हुए भगत सिंह चौक और उसके आगे जाते हुए धान के फसल को रौंद दिया. हाथियों ने इस दौरान कई किसामों की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. हालांकि वन विभाग की टीम उत्पात मचा रहे हाथियों पर काबू पाने में सफल रही.
झुंड से बिछुड़े चार हाथियों ने सरिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों में जमकर उत्पात मचाया. इसके आतंक से लोग काफी परेशान हुए. कई किसानों के धान की फसलों को खाया और रौंदा भी. वहीं, कई लोगों के चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. बुधवार की रात लगभग नौ बजे हाथी सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के आश्रम रोड चंद्रमारणी पहुंचे. इस बीच बाजार से घर जाने वाले लोगों की नजर हाथियों पर पड़ी. लोग अपनी बाइक रोककर खड़े हो गये. इस बीच चारों हाथी धान खेतों में प्रवेश किया और फसल खायी. सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंची. सायरन बजाकर तथा पटाखे फोड़ कर हाथियों को वहां से भगाया गया. इसके बाद हाथी मंधनियां, पोखरियाडीह, बहेरवाटांड़ होते हुए भगत सिंह चौक और उसके आगे जाते हुए धान के फसल को रौंद दिया. हाथियों ने इस दौरान कई किसामों की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. हालांकि वन विभाग की टीम उत्पात मचा रहे हाथियों पर काबू पाने में सफल रही. इधर, बगोदर इलाके में एक हाथी ने बेको पूर्वी पंचायत के बुकवासिंघा में बुधवार व गुरुवार रात्रि में उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के कमल साव के ईंट व ईंट बना रहे मजदूरों के रहने के लिए बनाये गये तंबू को क्षतिग्रस्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है