Giridih news: भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बूथ सशक्तिकरण करने पर जोर
Giridih news: प्रभारियों ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा के अंदर आने वाले सभी पंचायत के बूथों को सशक्त करना है. इस दौरान बूथ की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से उनकी राय ली गयी. पंचायतवार कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पंचायत के अधीन गांवों के बूथों के बारे में जानकारी दी.
भाजपा कार्यालय बेंगाबाद में बुधवार को कार्यसमिति सदस्यों की बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह व प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा उपस्थित थे. प्रभारियों ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा के अंदर आने वाले सभी पंचायत के बूथों को सशक्त करना है. इस दौरान बूथ की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से उनकी राय ली गयी. पंचायतवार कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पंचायत के अधीन गांवों के बूथों के बारे में जानकारी दी. अतिथियों ने आवश्यक सुझाव देकर उनपर अमल करने की बात कही. इधर मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा ने कहा बूथ सशक्तिकरण के लिए मंडल के अधीन सभी पंचायतों में प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सभी पंचायत के प्रभारी अपने-अपने पंचायतों के बूथों में आगामी 8 और 9 सितंबर को बूथ स्तरीय बैठक करेंगे. कहा कि प्रभारी की जिम्मेदारी है कि वे सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. इसकी निगरानी की जिम्मेदारी मंडल के प्रभारी और पदाधिकारियों को करने के लिए कहा गया है. इस मौके पर दूसरे दलों से कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा जिसे अतिथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान राजेश पोद्दार, जयप्रकाश मंडल, दिनेश शर्मा, सुधीर राणा, अनिल यादव, दिवाकर पाठक, शंकर तिवारी, महेंद्र चौधरी, हरि पंडित, राकेश राणा, प्रवीण राम, संतोष पोद्दार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है