Giridih News: इसरी चौक और स्टेशन रोड से हटाया गया अतिक्रमण
Giridih News: अभियान का नेतृत्व डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज और एसडीपीओ सुमित प्रसाद कर रहे थे. अभियान में डुमरी और निमियाघाट थाना पुलिस बल शामिल थे. इस दौरान टीम ने ईसरी चौक और स्टेशन रोड के दोनों और दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर रखे सामानों और बोर्ड को हटाते हुए जब्त कर वाहनों में लादकर थाना ले गए.
दुर्गापूजा को लेकर डुमरी अनुमंडल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की शाम ईसरी चौक और स्टेशन रोड में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया. अभियान का नेतृत्व डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज और एसडीपीओ सुमित प्रसाद कर रहे थे. अभियान में डुमरी और निमियाघाट थाना पुलिस बल शामिल थे. इस दौरान टीम ने ईसरी चौक और स्टेशन रोड के दोनों और दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर रखे सामानों और बोर्ड को हटाते हुए जब्त कर वाहनों में लादकर थाना ले गए. साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानों को दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर सामानों को नहीं रखने की हिदायत देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान टीम ने एलजीपी गैस से चलने वाले वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाते हुए पारसनाथ स्टेशन परिसर में खड़े आधा दर्जन से अधिक मारुति वैन को जब्त कर थाना ले गयी. इस संबंध में एसडीएम शहजाद परवेज ने बताया कि दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर अतिक्रमण से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिलहाल यह कार्रवाई सांकेतिक थी. इसके बावजूद इसमें सुधार नहीं हुआ तो प्रशासन द्वारा सख्त करवाई की जायेगी. टीम में डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है