Giridih News: पांच लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Giridih News: तलाशी के क्रम में पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला. पुलिस ने कैलाश साव से कागजात दिखाने का को कहा, तो उसने कोई कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने कैलाश को गिरफ्तार करते हुए शराब को जब्त कर लिया. इसकी जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:04 PM

गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी (मोकोरिया) गांव के कैलाश साव द्वारा अवैध तरीके से विदेशी शराब को झारखंड के अलावा बिहार के विभिन्न स्थानों में खपाने की सूचना मिली. सूचना के बाद एसपी डॉ कुमार ने एसडीपीओ राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया. टीम ने शनिवार की देर रात अवैध रूप से विदेशी शराब का कारोबार करने वाले कैलाश साव के घर पर छापा मारा. टीम ने घर की तलाशी शुरू की. तलाशी के क्रम में पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला. पुलिस ने कैलाश साव से कागजात दिखाने का को कहा, तो उसने कोई कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने कैलाश को गिरफ्तार करते हुए शराब को जब्त कर लिया. इसकी जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी. बताया कि छापेमारी में विभिन्न कंपनियों की 1038 बोतल शराब को जब्त किया गया है. बताया कि कैलाश प्रसाद साव पिता स्व दर्शन साव अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखा था. इसे उसका दामाद डबलू साव ग्राम चरकी थाना पीरटांड़ के द्वारा गाड़ी में लोड कर बिहार ले जाकर खपाने की तैयारी में था. छापेमारी के दौरान कैलाश के घर से 86 कार्टन व छह पीस खुली कुल 1038 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. शराब जब्त कर और कैलाश साव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इस संबंध में जमुना थाना कांड संख्या 218/24 दर्ज किया गया है. कांड में शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक रोहित महतो, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, सत्येंद्र पाल धनावर, धर्मेंद्र अग्रवाल हीरोडीह, रोहित सिंह, छाया किस्कू, वेदप्रकाश पांडेय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version