27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: फसल की तैयारी में जुटे किसान, हल-बैल ले कर रहे खेतों की जुताई

Giridih News: वर्तमान समय में देवरी प्रखंड के किसान आलू, फूलगोभी, बंधागोभी, टमाटर, बैगन, मूली, मटर आदि फसलों की खेती के लिए खेत को तैयार करने व बीज की बुआई में जुट हुए हैं. जुताई व बीज बुआई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. कृषक वजीर महतो, फत्तूलाल महतो, डिलो महतो, मदन वर्मा, नारायण साव, कामदेव महतो आदि ने बताया की जलाशय में पानी की उपलब्धता को देखते हुए इस वर्ष रबी फसल की बेहतर उपज की उम्मीद है.

मॉनसून की सक्रियता से इस वर्ष खरीफ फसल की बेहतर होने कृषकों में उत्साह है. उत्साहित किसान अब रबी फसल की खेती में जुट गये हैं. वर्तमान समय में देवरी प्रखंड के किसान आलू, फूलगोभी, बंधागोभी, टमाटर, बैगन, मूली, मटर आदि फसलों की खेती के लिए खेत को तैयार करने व बीज की बुआई में जुट हुए हैं. जुताई व बीज बुआई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. कृषक वजीर महतो, फत्तूलाल महतो, डिलो महतो, मदन वर्मा, नारायण साव, कामदेव महतो आदि ने बताया की जलाशय में पानी की उपलब्धता को देखते हुए इस वर्ष रबी फसल की बेहतर उपज की उम्मीद है.

बीज के कीमत बढ़ने से किसान परेशान

देवरी प्रखंड क्षेत्र में किसान धान व गेंहू की तरह आलू की खेती करते हैं. कृषकों को कहना है कि आलू के बीज की कीमत में बढोतरी से परेशानी हो रही है. पिछले वर्ष 14-15 रुपये प्रति किलो के भाव से आलू का बीज बाजार में मिल रहा था. इस वर्ष आलू के बीज की कीमत बढ़कर 25-30 रुपये प्रतिकिलो हो गया है. फूलगोभी, बंधागोभी, टमाटर आदि के बीज के कीमत में भी इजाफा हुआ है. कृषकों ने सरकारी स्तर पर अनुदानित दर पर रबी फसल का बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है.

किसानों ने कहा

बीज की कीमत में बढोतरी होने से प्रखंड के किसान परेशान हैं. कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए यहां के किसानों को अनुदानित दर पर उन्नत नस्ल का बीज उपलब्ध करवाने की जरूरत है, ताकि वह बेहतर रूप से खेती कर सकें. – अनूप वर्मा

खेती में जुटे किसानों को समय पर बीज नही मिल पा रहा है. किसान को बीज के साथ जैविक खाद, नैनो यूरिया, कीटनाशक आदि समय उपलब्ध करवा दिया जाये, तो किसान कृषि कार्य कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. – राजकुमार वर्मा

गेहूं, सरसों व चना का बीज उपलब्ध कराया जायेगा : बीएओ

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) संजय कुमार साहू ने बताया कि रबी फसल की खेती के लिए कृषकों को सरसों, चना व गेंहू का बीज उपलब्ध करवाया जायेगा. बीज का आवंटन नहीं मिला है. आवंटन प्राप्त होते ही कृषकों को उपलब्ध करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें