18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 16 घायल

Giridih News: घायलों में एक पक्ष के लीलावती देवी, भुवनेश्वरी राय, परमेश्वर राय, सीतो राय, शनिचर राय, फालो राय, पिंकी देवी, खुशबू देवी, सीमा देवी, पल्लवी कुमारी व वर्षा कुमारी तथा दूसरे पक्ष के अशोक राय, सुनील राय, चमरा राय, मनोज राय व रोहित राय शामिल हैं. पहले पक्ष कि एक महिला ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग अक्सर उसे एक साल से प्रताड़ित कर रहे हैं. कहते हैं कि तुम लोगों को यहां बसने नहीं देंगे.

मुफस्सिल क्षेत्र के रघुसिंघा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 16 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक पक्ष के लीलावती देवी, भुवनेश्वरी राय, परमेश्वर राय, सीतो राय, शनिचर राय, फालो राय, पिंकी देवी, खुशबू देवी, सीमा देवी, पल्लवी कुमारी व वर्षा कुमारी तथा दूसरे पक्ष के अशोक राय, सुनील राय, चमरा राय, मनोज राय व रोहित राय शामिल हैं. पहले पक्ष कि एक महिला ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग अक्सर उसे एक साल से प्रताड़ित कर रहे हैं. कहते हैं कि तुम लोगों को यहां बसने नहीं देंगे. इसी बात को लेकर बुधवार की रात उक्त लोग उसकी जमीन पर जेसीबी लगाकर चहारदीवारी तोड़ दी. उसमें एक कमरा भी बना हुआ था, उसे भी उक्त लोगों के तोड़ दिया गया. कहा कि हमलोग उक्त जमीन में फसल उगाते हैं. गुरुवार की सुबह जब हमलोग अपनी जमीन पर गये तो देखा कि चहारदीवारी व रूम टूटा हुआ है. पूछने गये, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के घायलों का कहना है कि हमलोग आपस में गोतिया हैं. गैरमजरूआ जमीन है, इसका बंटवारा नहीं हुआ है. हिस्सा मांगने पर मारपीट की गयी. सभी ने सदर अस्पताल में इलाज करवाया और मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जांच रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें