15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जमीन विवाद को ले भाइयों के बीच मारपीट, पांच घायल

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मंगलवार को जमीन विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें पांच लोग घायल हुए है. घायलों में संतोष साव, सुधीर साव, चंदन साव, ऋतिक कुमार साव, रिया कुमारी, सरिता देवी शामिल हैं.

घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायल संतोष साव व चंदन साव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाबत बताया गया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी चंदन साव और किशोर साव दोनों आपस में भाई है और सभी एक मकान में रहते है. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते है. आज सुबह चंदन साव अपने हिस्से में किचन बनाने के लिए काम लगवाया हुआ था. इसी दौरान किशोर साव, अनुकूल कुमार साव, अंजू देवी, खुशबू कुमारी, सूरज कुमार साव, सन्नी साव, स्नेहा कुमारी, संगीता देवी आदि ने अचानक चंदन साव के परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट की इस घटना में संतोष साव, सुधीर साव, चंदन साव, ऋतिक कुमार साव, रिया कुमारी, सरिता देवी घायल हो गए जिसमें चंदन साव और संतोष साव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि सभी लोगों ने पांच केजी के गैस सिलिंडर से वार किया है जिसमें चंदन साव और संतोष साव को गंभीर चोट लगी है. घटना को लेकर दूसरे पक्ष के संपर्क नहीं हो पाई. इधर घटना के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें