12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जमीन विवाद में मारपीट, मुखिया की पत्नी समेत सात घायल

Giridih News: घायलों में एक पक्ष के हरीश यादव (27), गंगाधर यादव (35), केंदुआ पंचायत के मुखिया सहदेव यादव की पत्नी चमेली देवी (40), चंद्रिका देवी (62) तथा दूसरे पक्ष के सुबोध यादव (26), अमित यादव (24), द्वारिका महतो (62) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ताजउद्दीन ने किया.

बिरनी प्रखंड की केंदुआ पंचायत के कुबरी में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे चंद्रिका देवी व गोतिया पुनीत यादव, द्वरिका यादव के बीच जमीन पर अबुआ आवास बनाने को लेकर मारपीट हो गयी. इस घटना में मुखिया सहदेव यादव की पत्नी समेत सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के हरीश यादव (27), गंगाधर यादव (35), केंदुआ पंचायत के मुखिया सहदेव यादव की पत्नी चमेली देवी (40), चंद्रिका देवी (62) तथा दूसरे पक्ष के सुबोध यादव (26), अमित यादव (24), द्वारिका महतो (62) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ताजउद्दीन ने किया. इसमें गंभीर रूप से घायल हरीश, गंगाधर व मुखिया पत्नी चमेली देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. चार घायलों को इलाज के बाद शुक्रवार की रात 10 बजे को छोड़ दिया गया. घायलों को इलाज कराने आये मुखिया सहदेव यादव, ग्रामीण गनौरी यादव, फुलेंद्र यादव आदि ने अस्पताल में बताया कि चंद्रिका देवी का पति नहीं है. उसके नाम पर अबुआ आवास की स्वीकृति मिली है. वह अपनी जमीन पर आवास बना भी रही है. शुक्रवार को उसके गोतिया पुनीत यादव, द्वारिका यादव उर्फ टुकी यादव, बालेश्वर यादव, अमित यादव, सोहदरी देवी, रेखा देवी, सुभाष यादव की पत्नी उसकी जमीन हड़पने के काम शुरू कर दिया. मना करने पर उक्त लोगों ने मारपीट कर सभी को घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से पुनीत यादव ने बताया कि आवास बनाने के लिए कोई विवाद नहीं है. जहां अबुआ आवास बन रहा है, वहां पर उसकी तीन डिसमिल जमीन है. शेष जमीन हमलोगों की है. तीन डिसमिल जमीन से अधिक जमीन को हड़पने चाहता है. पुलिस अधिकारी देवानंद कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें