Giridih News: बिजली चोरी मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पचंबा थाना इलाके के विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में सात घरों में अवैध रूप से बिजली का उपभोग का मामला सामने आया.
बिजली चोरी को लेकर पचंबा थाना में सातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इनमें मोहनपुर के मो हसमत, अजीद अली, मिशन रोड निवासी सोनू कुमार, प्रेम रंजन, कोइरीटोला निवासी जयप्रकाश रजक, हटिया रोड निवासी अनिल प्रसाद केशरी व अरुण लाल वर्मा शामिल है. बताया गया कि ये लोग अपने घरों में विद्युत मीटर के पहले मुख्य सर्विस तार को पास कर अवैध तरीके से बिजली का उपभोग किया जा रहा था. विभाग ने कुल 81500 रुपये जुर्माना भी लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है