Giridih News: कोयला लदा ट्रक जब्ती के मामले में प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: निमियाघाट पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को पकड़े जाने के मामले में थाना में दर्ज हुए प्राथमिकी के बाद मौके से हिरासत में लिए गए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
पुलिस ने गिरिडीह खनन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर ट्रक चालक, ट्रक मालिक और अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि निमियाघाट पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थाना के समीप रविवार की शाम कोयला लदे बीआर 24 जीबी 1863 नंबर की ट्रक को जांच के लिए रोका था. पुलिस ने ट्रक चालक द्वारा प्रस्तुत कागजातों की जब जांच करवाई तो वह फर्जी पाया गया. ट्रक में लगभग 45 टन कोयला लदा है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मौके से हिरासत में लिए गये चालक औरंगाबाद के रफीगंज निवासी अब्दुल समद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है