Giridih News: पुजारी के आवास में लूटपाट मामले में प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: धनवार राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के मंदिर परिसर स्थित आवास में मंगलवार की रात डकैती की घटना के बाद पुजारी चंद्रिका पांडेय के आवेदन के आलोक में धनवार थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है.
घटना कर भाग रहे दो अपराधी आकाश मिश्रा व रोहित उर्फ टुटू विश्वकर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपी जमशेदपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इनके तार अन्य घटनाओं से जुड़े होने की बात भी कही जा रही है. अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उसने कई अन्य साथियों का नाम भी बताया है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान उपयोग किया गया कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा उनकी निशानदेही पर एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है. हालांकि, पुलिस फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. घटना के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सतेंद्र पाल, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी घटना की पड़ताल में जुटे हुए है.
गोबर व दलदल में फंस गये थे आरोपी
बता दें कि मंगलवार रात लगभग आठ बजे सात अपराधियों ने पुजारी के आवास में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना के बाद भागने के क्रम में दो अपराधी पकड़े गये थे. राजा मंदिर के पुजारी मंदिर परिसर में रहते हैं. लूटपाट के दौरान पुजारी की पत्नी को मुंह में टेप लगा दिया तथा सास व बहू की सोने की चेन व सात हजार रुपया नगद छीन कर निकल गये. भागने के क्रम में दो अपराधी मंदिर के बगल गोबर गढ़ा व तालाब के दलदल में फंस गये थे. हो हल्ला सुनकर आसपास के कुछ लोगों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. आपाधापी के दौरान बाजार के दो युवक मामूली रूप से घायल भी हुए. घटना की जानकारी धनवार पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को पकड़कर थाना ले आयी. इधर, भुक्तभोगी ने धनवार थाना में आवेदन दे मामला दर्ज कराया. मालूम रहे कि इस घटना के एक दिन पूर्व सोमवार की रात पुजारी के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर उदय सिंह की सीमेंट-छड़ की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर 27 हजार नगदी सहित कई सामान की चोरी कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है