गावां थाना क्षेत्र के गदर के पास झोपड़ी में हुए ब्लास्ट मामले में गावां थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के संबंध में बता दें कि रविवार को गदर पावर प्लांट के पास झोपड़ी में ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र घायल हो गये थे. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया था. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि गुलगुलिया परिवार के कुछ लोग झुग्गी झोपड़ी लगाकर गदर के पास रह रहे थे. ये लोग घूम-घूमकर जड़ी-बूटी बेचने का काम करते थे. वहीं जंगली जानवरों को मारने के लिए गोला बम बनाकर झोपड़ी में रखे हुए थे. इसपर बच्चे का पैर पड़ जाने से वह ब्लास्ट हो गया था. इसमें मजिन पारधी व उसका 2 वर्षीय पुत्र अजिन पारधी घायल हो गया था.
पुलिस पहुंचने से पहले झोपड़ी हटाकर फरार हो गये थे लोग
थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी. लेकिन तबतक सभी लोग झोपड़ी हटाकर फरार हो गये थे. इस संबंध में कांड संख्या 92/2024 के तहत मजिन पारधी कटनी मध्य प्रदेश निवासी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है