मुफस्सिल थाना क्षेत्र पटेल नगर स्थित झारखंड ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. गैराज में खड़ी दो कारें जलकर राख हो गयी हैं. जबकि सात अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा गाड़ी के कई पार्ट्स और सामान भी जलकर राख हो गए. संचालक अमित रंजन ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे वह सर्विस सेंटर को बंद कर अपने घर बरगंडा चले गये थे. रात के करीब 9:30 बजे के आसपास पड़ोस के लोगों ने फोन पर सूचना दिया कि सर्विस सेंटर से धुआं निकल रहा है. हम लोग जब सर्विस सेंटर पहुंचे तो देखा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है और तीन गाड़ियां जल रही है. इसके बाद फायर ब्रिगेड और मुफ़स्सिल थाना पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम और मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटा तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अमित रंजन ने बताया कि इस घटना में उन्हें 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मुफस्सिल थाना की पुलिस सर्विस सेंटर में आग कैसे लगी, उसकी जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है