आग लगने की सूचना खोरीमहुआ अनुमंडल से अग्नीशमन वाहन को दिया गया. वहां से आने के बाद करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. घर में भुनेश्वर पंडित की पत्नी रचना देवी व उसकी वृद्ध मां अनरवा देवी व छोटे छोटे बच्चे थे. घर के दो मंजिला में धान व पुआल रखा था. अचानक घर के दो मंजिला से धुआं व आग की लपटे निकलने लगा तो ग्रामीण देखकर हल्ला किया. ग्रामीण आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. आग की लपट काफी भयावह हो चुका था. बुझाने के लिए ग्रामीण काफी कोशिश किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. स्थिति भयावह होता देख अग्निशामक वाहन को दूरभाष पर सूचना दिया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख रामू बैठा, मुखिया किशुन राम, एएसआई मृत्युंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना की स्थिति देख आपातकालीन सेवा अग्निशामक को सूचना दिया. ग्रामीण गोपाल पंडित, सीताराम पंडित, भुनेश्वर राम आदि ने बताया कि गृहस्वामी नीचे तल्ला के घर में था. अचानक घर से तेज धुआं व आग की लपट निकलने लगा तो ग्रामीणों ने देखा तो हो हल्ला कर जानकारी दिया. प्रमुख व मुखिया ने घटना की जानकारी बीडीओ व सीओ को दूरभाष पर दी. सीओ संदीप मधेशिया ने कहा कि पीड़ित गृहस्वामी के आवेदन पर जांच कराकर प्रावधान के तहत मुआवजा के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है