आग पर काबू पाये जाने तक तक सारा धान जल चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसमें करीब 20 क्विंटल धान, 40 हजार व 20 हजार का पुआल जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी तब हुई, जब खलिहान के कुछ दूरी पर पॉल्ट्री फार्म के संचालक ने दूरभाष पर जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया रागिनी सिन्हा के पति मनीष कुमार व पंसस शीतल तर्वे के पति विक्रम तर्वे सोमवार सुबह खलिहान का जायजा लिया. कहा कि घटना की सूचना बिरनी सीओ को दे दी गयी है. प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है. सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि पीड़ित किसान आवेदन दे. जांच करवाकर जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है