Giridih News: खलिहान में लगी आग, एक लाख का धान जला
Giridih News: गावां के खोटमनाय पेट्रोल पंप के पीछे शनिवार को दोपहर करीब दो बजे एक खलियान में आग लग गयी. इससे एक लाख का धान जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. भुक्तभोगी सेरुआ निवासी उमेश यादव ने बताया कि वह अपने खेत से धान कटवाकर खलिहान में लाकर रखा था. इसी बीच दिन में अचानक आग लग जाने की जानकारी मिली. उसने बताया कि 100 क्विंटल से अधिक धान जलकर बर्बाद हो गया. घटना की सूचना मिलने पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेकर उन्होंने सीओ से बात कर आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है