Giridih News: किराना दुकान में लगी आग, छह लाख का सामान जला
Giridih News: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की मंगरोडीह पंचायत के पाठकहीर गांव में बुधवार की रात गोविंद जनरल स्टोर में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दुकानदार गोविंद कुमार को छह लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की मंगरोडीह पंचायत के पाठकहीर गांव में बुधवार की रात गोविंद जनरल स्टोर में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दुकानदार गोविंद कुमार को छह लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि, भुक्तभोगी को मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह दुकान में हुई तेज आवाज मिलने पर हुई. आवाज सुनकर दुकानदार जब अपनी दुकान के पास पहुंचा, तो देखा कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है. दुकान की छत विस्फोट के कारण टूट गयी. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दुकानदार भुक्तभोगी गोविंद कुमार ने कहा कि अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान में आग लगा दी. अगलगी में राशन, नया डीप फ्रिजर समेत अन्य कई सामान पूरी तरह जल गये. बताया कि उसके दोस्त ने रात करीब 12.30 बजे उसे फोन पर बताया कि दुकान में आग लग गयी है. इसी बीच उसे भी तेज आवाज सुनायी दी. उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. दुकान पहुंचा तो देखा कि सारा समान जला हुआ था. तब, उसने फायर ब्रिगेड को आने से मना कर दिया. दुकानदार ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को चिह्नित करने और कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है