Loading election data...

Giridih News: बिरनी में संपत्ति के विवाद में युवक ने मां और छोटे भाई पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Giridih News: घटना शनिवार शाम चार बजे की है. आरोपी ने बीच-बचाव करने आयी अपनी पत्नी और भावह को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. घटना में चारों घायल हो गये. बताया जाता है कि आरोपी रीतलाल यादव ने चार राउंड फायरिंग की. तीन गोली उसकी मां सोमरी देवी (62) की कमर और हाथ को छूकर निकल गयी. वहीं छोटे भाई मुंशी यादव के हाथ में एक गोली लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:04 PM

बिरनी थाना क्षेत्र की बाराडीह पंचायत अंतर्गत पिपराडीह गांव में संपत्ति के विवाद में एक युवक ने अपनी मां और छोटे भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. साथ ही, डंडे से भी पीटा. घटना शनिवार शाम चार बजे की है. आरोपी ने बीच-बचाव करने आयी अपनी पत्नी और भावह को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. घटना में चारों घायल हो गये. बताया जाता है कि आरोपी रीतलाल यादव ने चार राउंड फायरिंग की. तीन गोली उसकी मां सोमरी देवी (62) की कमर और हाथ को छूकर निकल गयी. वहीं छोटे भाई मुंशी यादव के हाथ में एक गोली लगी. दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

बीचबचाव करने आई पत्नी व भावह पर भी धारदार हथियार से किया हमला

रीतलाल ने बीच-बचाव करने आयी अपनी पत्नी पोदिना देवी व छोटे भाई की पत्नी सीमा देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिवार के सदस्यों को घायल करने के बाद रीतलाल यादव मौके से फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रीतलाल का लंबा आपराधिक इतिहास है. वह कई मामलों में वांछित है. उस पर हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, रीतलाल यादव उग्रवादी संगठन का भी सदस्य है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भलुवाही में पुलिस से हुई मुठभेड़ में भी शामिल रहा है.

घटनास्थल से खोखा बरामद

घटना के बाद घायलों काे इलाज के लिए बिरनी सीएचसी ले जाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने इलाज किया. यहां से बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया. डॉ साकिब के अनुसार, सोमरी देवी व मुंशी यादव गोली से घायल हुए हैं, जबकि सीमा देवी व पोदिना देवी को धारदार हथियार से माथे पर गंभीर चोट लगी है. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज अस्पताल पहुंचे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी ली. एसडीपीओ धनंजय राम देर रात्रि पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन और जवान के साथ मुखिया सहदेव यादव को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा पूछताछ की. छानबीन में घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. फायरिंग में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया. पुलिस आरोपित रीतलाल यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि सभी का इलाज चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य है.

उग्रवादी संगठन का सदस्य है गोली मारने का आरोपी

घटना की सूचना मिलने पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज अस्पताल पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से घटना की जानकारी ली. जबकि एसडीपीओ धनंजय राम को मिलते ही देर रात्रि को पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन समेत भारी संख्या में पुलिस जवान ने मुखिया सहदेव यादव को लेकर घटनास्थल पर पहुंची ओर घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया. आरोपी उग्रवादी संगठन का सदस्य भा बताया जा रहा है. गोली मारने के लिए आरोपी ने अवैध बंदूक का उपयोग किया है. पुलिस आरोपित रीतलाल यादव को गिरफ्तार करने के लिए छपेमारी कर रही है. पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों व घायल के परिजन से घटना की जानकारी लेते हुए अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दिया है. ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि सभी का इलाज चल रहा है. सभी का सामान्य स्थिति है.

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा, हत्या समेत कई मामलों में है आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रीतलाल यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है, कई मामलों में वांछित है. इसके साथ ही हत्या समेत कई संगीन मामलों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह उग्रवादी संगठन का सदस्य भी है. पूर्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भलुवाही में पुलिस से हुई मुठभेड़ में भी शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version