Giridih News: बच्चों को पिलायी गयी सुवर्ण प्रासन की प्रथम खुराक

Giridih News: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को शिशुओं का सुवर्ण प्रासन संस्कार संपन्न हुआ. प्रबंध कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा व प्रधानाचार्य आनंद कमल ने शिशुओं को सुवर्ण प्रासन की प्रथम खुराक पिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:12 AM

शिशु वाटिका प्रभारी कल्पना कुमारी के नेतृत्व में सर्वप्रथम बच्चों का अग्निहोत्र कार्यक्रम हुआ. इसमें छोटे बच्चों ने हवन में आहुति अर्पित की. आचार्य सतीश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस कार्य को संपन्न कराया. प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्या भारती योजनानुसार संपूर्ण भारत के शिशु मंदिरों में 12 वर्ष तक के बच्चों का सुवर्ण प्रासन संस्कार होता है. यह आयुर्वेदिक दवा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. इसके सेवन से बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास बेहतर होता है. आज विद्यालय परिसर में 97 बच्चों का सुवर्णप्रासन की प्रथम खुराक दी गयी. यह एक वर्ष में 13 बार बच्चों को दिया जाता है. उपाध्यक्ष ने कहा कि सुवर्ण प्रासन की दो बूंदें सामान्य एवं जटिल तथा संक्रामक रोगों को होने से रोकने में कारगर है. इसमें विटामिन व मिनरल्स के अलावे आंशिक रूप से स्वर्ण धातु मौजूद रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version