Giridih News: आवाजाही के पुराने रास्ते पर वन विभाग के खोद डाली पिट, ग्रामीणों में रोष

Giridih News: सोनबाद पंचायत के डोमापहाड़ी गांव के दलित बस्ती के लोगो के आने जाने वाली रास्ते पर वन विभाग ने पीट की खुदाई कर दी है. वर्षों से आवाजाही करने वाले रास्ते पर पिट खुदाई से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है जिससे ग्रामीणों में रोष है. परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:00 PM

जानकारी मिलने के बाद फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता गुरुवार को गांव पहुंचे ग्रामीणों ने समस्या सुनाते हुए कहा वे वर्षों से घरों से निकलने के लिए जिस कच्ची मार्ग का इस्तेमाल कर रहे थे उसपर वनविभाग ने पिट खोदकर वृक्षारोपण की तैयारी कर रही है. रास्ते पर पिट खोद देने से ग्रामीणों को घरों से निकलने पर भी आफत आ खड़ी हुई है. ग्रामीणों ने रास्ता छोडकर पिट खुदाई की मांग की है. इधर समस्या सुनने के बाद फॉब्ला नेता राजेश यादव ने संबंधित वन कर्मियों से बात कर उन्हें ग्रामीणों की परेशानी से अवगत कराया. कहा वन विभाग वाले ग्रामीणों पर अनुचित दबाव बनाकर उन्हें कब्रिस्तान से सटकर रास्ता उपयोग करने की बात कर रहे हैं, जो किसी भी तरह से सहज और सुरक्षित नहीं है. इसलिए मौजूदा रास्ता ही एकमात्र विकल्प है जिसे वन विभाग को छोड़ देना चाहिए. कहा वनाधिकार नियमों के तहत ग्रामीणों की ओर से रास्ता छोड़ने की मांग को लेकर उपायुक्त व वन विभाग के सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर सोनबाद पंचायत के पूर्व मुखिया संजय यादव, शंभू तुरी, पतलू रजक, नंदलाल रजक, अजय रजक, सन्नी रजक, दीपक रजक, भगवतिया देवी, रूबी देवी, कौशल्या देवी, चमेली देवी, कुंती देव, पम्मी, मुनकी, रिंकी, गुड़िया, कविता, रेखा, सुहागित, आरती, कविता, सुजाता, फूलमती, राधिका, शांति, उर्मिला, पूजा कुमारी, नेहा कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version