माफियाओं पर नकेल कसने के लिए डीएफओ मनीष तिवारी ने खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी को अभियान चलाने का निर्देश दिये हैं. निर्देश मिलने के बाद रेंजर सुरेश रजक एक्शन में आ गये हैं. उन्होंने सभी वनरक्षियों को अपने अपने बीट में संचालित अवैध धंधे पर लगाम लगाने के लिए गश्त तेज करने का हिदायत किया है. कहा है जिस सब बीट से अवैध धंधे की शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
रविवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर अवैध धंधेबाजों पर नजर रखी जा रही थी. वन अधिकारियों की सक्रियता क्षेत्र में सफेद पत्थरों के धंधे से जुडे धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि ताराटांड़ पंचायत के नईटांड़, बड़ियाबाद, फुफंदी, ओझाडीह पंचायत के अरतोका, ओझाडीह, तेलोनारी पंचायत के महाचो, चरघरा सहित अन्य स्थानों के वन भूमि में अवैध उत्खनन कर पत्थर माफिया दिन में सफेद पत्थरों की खुदाई कराते हैं और शाम ढलने के बाद पचंबा में संचालित पत्थर मिलों में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से इसकी ढुलाई कर खपाने का काम करते हैं.लंबे समय से यह धंधा फल फूल रहा है. इसमें फुफंदी गांव के कई माफिया सक्रिय हैं. उनके पास अपना ट्रैक्टर भी है जो मौका देखकर सफेद पत्थरों की तस्करी में संलिप्त है. वनरक्षियों को इसकी जानकारी भी समय समय पर मिलते रहती है, लेकिन दूरी व रात का हवाला देकर कार्रवाई से दूर रहते है. इसका लाभ उठाकर माफिया धंधे को संचालित करते आ रहे हैं.
उसरी नदी के पास एक ट्रैक्टर को पकड़ा
शनिवार को डीएफओ को सूचना मिलने के बाद वन विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इसके बाद देर रात को जगनुडीह स्थित उसरी नदी के पास घात लगाकर सफेद पत्थर ले जाते एक ट्रैक्टर को धर दबोचा गया. इधर वन विभाग की सक्रियता से माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
प्रभारी वनपाल दिवाकर तांती का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध धंधे को नहीं चलने दिया जायेगा और इस धंधे में संलिप्त माफियाओं की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है