Giridih News: वन विभाग ने जब्त किया अवैध ढिबरा लदा वाहन

Giridih News: विभाग को सूचना मिली थी कि प्रतिदिन रात के अंधेरे में उक्त पथ से अवैध रूप से ढिबरा को कोडरमा भेजा जाता है. सूचना पर डीएफओ मनीष कुमार तिवारी व रेंजर अनिल कुमार के द्वारा उक्त पथ में गश्ती अभियान चलाया गया. रात्रि करीब 12 बजे पिकअप वाहन को जब वनकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर तेज गति से वाहन भगाने लगा. टीम के द्वारा वाहन का पीछा करके भीखी घाटी के पास पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:39 PM
an image

गावां प्रखंड के पटना बल्हारा पथ पर भीखी घाटी के पास वन विभाग के द्वारा अवैध ढिबरा लदे पिकअप वाहन को जब्त किया गया. विभाग को सूचना मिली थी कि प्रतिदिन रात के अंधेरे में उक्त पथ से अवैध रूप से ढिबरा को कोडरमा भेजा जाता है. सूचना पर डीएफओ मनीष कुमार तिवारी व रेंजर अनिल कुमार के द्वारा उक्त पथ में गश्ती अभियान चलाया गया. रात्रि करीब 12 बजे पिकअप वाहन को जब वनकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर तेज गति से वाहन भगाने लगा. टीम के द्वारा वाहन का पीछा करके भीखी घाटी के पास पकड़ा गया. ड्राइवर खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की और भाग गए. बाद में वन वनकर्मियों ने अवैध ढिबरा लदे बिना नंबर के पिकअप वाहन को जब्त कर वन विभाग कार्यालय ले आई. मौके पर गावां थाना सशस्त्र बल के जवान भी उपस्थित थे. मामले में रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि ढिबरा लदे पिकअप को जब्त किया गया है. वाहन मालिक व ढिबरा व्यवसाई के नाम की जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में अवैध उत्खनन नहीं होने देंगे.

अवैध उत्खनन से नष्ट हो रहा है पहाड़ियों का सौंदर्य

गावां तिसरी क्षेत्र में विभागीय प्रतिबंध के बावजूद माईका व ढिबरा का अवैध उत्खनन निरंतर जारी है. माफिया घने जंगलों का लाभ उठाकर ढिबरा व माईका का अवैध उत्खनन करवा रहे है. बीच बीच में अभियान चलता है तो कुछ दिनों के लिए कारोबार बंद रहता है, लेकिन पुन: धड़ल्ले से खनन का कार्य प्रारम्भ हो जाता है. इस अवैध कारोबार में अबतक दर्जनों लोगों की मौत मलबे में दबने से हो चुकी है बावजूद ढिबरा व्यवसायी चंद रूपयों का लालच देकर सुदूर क्षेत्रों के भोले भाले गरीब लोगों से खनन करवा रहे हैं. इस कारोबार से जंगलों का सौंदर्य नष्ट होता जा रहा है. वहीं कई पहाड़ियों का अस्तित्व लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version