27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: वन विभाग ने किया पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त

Giridih News: वन विभाग की टीम ने गेनरो पहाड़ी से अवैध खनन कर काला पत्थर निकाले जाने की सूचना पर बुधवार की रात छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व डीएफओ मनीष तिवारी कर रहे थे.

टीम के सदस्य जैसे ही गेनरो पहाड़ी के पास पहुंचे, वहां पर अवैध खनन कर काला पत्थर एक ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था. टीम को देखकर धंधेबाज वहां से ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. बाद में घिरता देखचालक ट्रैक्टर छोड़ क भाग गया.

ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास

वन कर्मी ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लाने में जुट गये, लेकिन साठीबाद के पास कुछ युवकों ने सड़क जाम कर हुए ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया. पूर्व की घटनाओं से सतर्क वन विभाग की टीम और बेंगाबाद पुलिस की सख्ती से युवक किनारे हो गये.

ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लाने के बाद वन विभाग कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गयी. इधर, रेंजर सुरेश रजक ने बताया वनभूमि से अवैध खनन कर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों से विभाग सख्ती से निपटेगा. खनन में शामिल माफियाओं की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही सरकारी कार्य में बाधक बने लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

जनवरी माह में विभाग की तीसरी कार्रवाई

जनवरी में वन विभाग की टीम ने तीन स्थानों पर कार्रवाई की, जिसमें दो ट्रैक्टर जब्त किया गया. वहीं, झलकडीहा में एक ट्रैक्टर माफिया वन कर्मियों की पिटाई कर छुड़ा ले भागे.

अभियान में फाॅरेस्टर दिवाकर तांती, वनरक्षी रमेश टुडू, एंथोनी हेंब्रम, दीपक कुमार, चंदन दास, मुकेश दास, बमशंकर वर्मा, सुमन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें