वनपाल ने कहा वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. बताया कि जंगलों से लकड़ी की कटाई कर अवैध रूप से तस्करी करने वालों की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही इसकी जांच कर वन विभाग सख्त कार्रवाई करेगी और जंगलों को क्षति पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी दल में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद, वन उप परिसर पदाधिकारी रविश कुमार, शशि कुमार, गौतम कुमार दास, सुरेश कुमार, आलोक मोहन पांडेय, जिलाजीत कुमार, सुधीर बेसरा, सूर्यकांत, अक्षय सिन्हा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है