Giridih News: नवचयनित 110 पारा लीगल वॉलिंटियर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Giridih News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ने नवचयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स को कहा कि आप सभी का चयन समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों को कानूनी रूप से जागरूक कर उन्हें सशक्तिकरण करने की दिशा में मदद प्रदान करने के लिए किया गया है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी न्यायपालिका व कार्यपालिका के बीच एक सेतु के रूप में काम करने तथा आम लोगों के हितों के लिए निःस्वार्थ एवं समर्पित भाव से कार्य करने के लिए अपने अपने क्षेत्र में जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:08 PM
an image

झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में गिरिडीह न्याय मंडल के लिए नवचयनित 110 पारा लीगल वॉलिंटियर्स के लिए चार दिवसीय ओरियंटेशन- इंडक्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की गयी. इसका शुभारंभ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अष्टम यशवंत प्रकाश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ने नवचयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स को कहा कि आप सभी का चयन समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों को कानूनी रूप से जागरूक कर उन्हें सशक्तिकरण करने की दिशा में मदद प्रदान करने के लिए किया गया है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी न्यायपालिका व कार्यपालिका के बीच एक सेतु के रूप में काम करने तथा आम लोगों के हितों के लिए निःस्वार्थ एवं समर्पित भाव से कार्य करने के लिए अपने अपने क्षेत्र में जायेंगे. प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई ने पारा लीगल वॉलिंटियर्स के लिए निर्धारित ड्यूटी के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की. इसके बाद शुक्रवार के सत्र के लिए निर्धारित टापिकों पर प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसमें सत्रवार संबंधित प्रशिक्षकों के द्वारा नव चयनित पीएलबी को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद नव चयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स को आवश्यकता अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. मौके पर बतौर प्रशिक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव सोनम बिश्नोई, मध्यस्थ कामेश्वर प्रसाद यादव, उर्मिला शर्मा, सहायक लीगल एट डिफेंस काउंसिल रविकांत शर्मा सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी कर्मी, फ्रंट कार्यालय गिरिडीह के पारा लीगल वालंटियर से दिलीप कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version