Giridih News: गांडेय पुलिस ने की स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक, सीसीटीवी लगाने व रात्रि पहरा पर बल

Giridih News: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को गांडेय थाना परिसर में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि गांडेय मेंन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. चोर बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:13 PM

हर दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना की सूचना मिल रही है. चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए लोगों को जागरूक होकर रात के 12 बजे से अलसुबह तीन बजे तक पहरा देने की आवश्यकता है.

गांडेय बाजार के स्वर्ण व्यवसायियों ने गांडेय बाजार के महुदा मोड़, मध्य विद्यालय गांडेय, शुभम वस्त्रालय व गांडेय प्रखंड मुख्यालय के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की. इस दौरान व्यवसायियों ने रात्रि 12 बजे से अलसुबह चार बजे तक गांडेय बाजार में पहरा देने, समय-समय पर पेट्रोलिंग करने पर जोर दिया.

सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है पुलिस : इंस्पेक्टर

बैठक में उपस्थित इंस्पेक्टर कमाल खान व गांडेय थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है और भविष्य में भी रहेगी. लेकिन, व्यवसायी भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा दुकान की सुरक्षा के लिए कदम उठायें. अपनी-अपनी दुकान के भीतर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं. साथ ही दुकान के दरवाजे पर चोरी से बचने के लिए सायरन लगाएं.

इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से बैठक कर रात में पहरा देने की भी बात कही. मौके पर स्वर्ण व्यवसायी प्रदीप स्वर्णकार, पंकज स्वर्णकार, दिनेश स्वर्णकार, पवन स्वर्णकार, जमुना स्वर्णकार, सुधीर स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, उपेंद्र स्वर्णकार, प्रिंस स्वर्णकार, कैलाश स्वर्णकार, किशोर स्वर्णकार, छोटेलाल स्वर्णकार,अशोक स्वर्णकार, अशोक वर्मन, भीम स्वर्णकार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version